छत्तीसगढ
Water Resources Department : सोंढूर परियोजना के कार्यों के लिए 7.97 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर, 28 दिसंबर। Water Resources Department : राज्य शासन ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा की सोंढूर परियोजना के अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के जांगड़ा वितरक नहर व उसकी केशली एवं मुड़पार माईनर के रिमाडलिग-सी सी लाइनिंग कार्य के लिए 7 करोड़ 97 लाख 27 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं । सिंचाई योजना के इन कार्यों के हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों के लिए करीब 2145 हेक्टेयर क्षेत्र में रूपांकित सिचाईं सुविधा उपलब्ध होने लगेगी।
जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजना के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।