Home विदेश अमेरिकी वायुसेना के विमानों को रोकने…..रुस का एक्शन 

अमेरिकी वायुसेना के विमानों को रोकने…..रुस का एक्शन 

by

मास्को । रूस ने कहा कि उसने आर्कटिक में बैरेंट्स सागर के ऊपर रूसी सीमा की तरफ आ रहे अमेरिकी सेना के लंबी दूरी तक मार करने वाले दो बमवर्षक विमानों को रोकने के लिए अपने लड़ाकू विमानों को भेजा। मॉस्को के रक्षा मंत्रालय ने लिखा, रूसी लड़ाकू विमानों के चालक दल ने हवाई लक्ष्य को अमेरिकी वायुसेना के दो बी-52एच बमवर्षक विमानों के रूप में पहचाना। रूस ने तत्काल अमेरिकी विमान को रोकने के लिए अपने मिग-29 और मिग-31 लड़ाकू विमान भेजे थे। 

You may also like