Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-रायगढ़ में सहायक समिति प्रबंधक और दो ऑपरेटर निलंबित, धान की अवैध खरीदी पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में सहायक समिति प्रबंधक और दो ऑपरेटर निलंबित, धान की अवैध खरीदी पर कार्रवाई

by

रायगढ़.

रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के बरगढ़ के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक समिति प्रबंधक शिवकुमार डनसेना, कम्प्यूटर आपरेटर भोलाराम जायसवाल, एवं कम्प्यूटर आपरेटर शेषकुमार जायसवाल को अवैध धान खरीदी की शिकायत सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। उप आयुक्त सहकारिता चंद्रशेखर जायसवाल ने बताया कि उक्त तीनों के संबंध में यह शिकायत मिली थी।

तीनों के संबंध में शिकायत मिली थी कि षड्यंत्र कर अपने परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी पंजीयन करने तथा मृत व्यक्तियों के नाम से भूमिहीन व्यक्तियों का फर्जी कृषक पंजीयन कर, फर्जी रूप से धान विक्रय कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई है। इस शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने पर उक्त तीनों कर्मचारियों के निलंबन की कार्रवाई की गई है।

You may also like