Home मनोरंजन जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ का पहला गाना रिलीज
Full-Size Image Full-size image

जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ का पहला गाना रिलीज

by News Desk

Loveyaapa: OTT पर अपनी एक्टिंग का नजारा दिखाने के बाद अब आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी जल्द बड़े पर्दे पर आ रही हैं। दोनों 'Loveyaapa' नाम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर दुनिया भर के दर्शकों के सामने आने को तैयार है। इस वक्त दोनों की इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है, जिसे देखकर लोगों ने सिर पकड़ लिया है।

साल 2023 में खुशी कपूर ने 'द आर्चीज़' में बेट्टी कूपर की भूमिका निभाई थीं। आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी अपनी पहली फिल्म 'महाराज' से सबका दिल जीत लिया था। इस साल दोनों स्टार किड्स अपनी पहली सिल्वर स्क्रीन रिलीज़ ' Loveyaapa' के लिए तैयार हैं, जो एक रोमांटिक कॉमेडी। अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने पहले गाने, 'Loveyaapa हो गया' को रिलीज किया और इसी के साथ फैन्स के सामने खुशी और जुनैद की केमिस्ट्री भी दिखी। काफी लोगों ने इस गाने की लिरिक्स, धुन और एक्टर्स की एक्टिंग पर रिएक्शन दिया है। कुछ लोगों ने जहां नई जोड़ी की तारीफ की है वहीं काफी लोगों ने सवाल किया है कि ये क्या गाना है?

एक यूजर ने लिखा है- यदि माता-पिता अपने प्रतिभाहीन बच्चों को मंच पर आने के लिए मजबूर करते हैं तो यही होगा। एक और ने कहा- यही सुनना बाकी थी बस। एक ने कहा है- क्या कोई लिरिक्स समझाएगा, ये इतना वियर्ड क्यों है? कइयों ने कहा है- है क्या ये? कुछ भी है ये तो, भाई लिरिक्स ही समझ नहीं आ रही। बता दें कि खुशी और जुनैद की ये फिल्म 2 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

You may also like