Home राज्यछत्तीसगढ़ कांग्रेस की जिला स्तरीय चयन समिति गठित, 26 जनवरी से पहले जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची
Full-Size Image Full-size image

कांग्रेस की जिला स्तरीय चयन समिति गठित, 26 जनवरी से पहले जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची

by News Desk

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रत्याशियों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती के बाद अब जिला स्तरीय चयन समिति का भी गठन कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि आपसी समन्वय और सहमति से 23 जनवरी तक विजयी प्रत्याशियों की सूची भेज दी जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि 26 जनवरी से पहले कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर देगी। समिति के संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव मलकीत सिंह गैंदू की ओर से पार्टी के सभी जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों को पत्र जारी किया गया है।

समिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को संयोजक, जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा सांसद, पूर्व सांसद, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशियों को समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

You may also like