Home राज्यमध्यप्रदेश इंदौर के अन्नपूर्णा में बदमाशों का आतंक, सीसीटीवी में हुआ कैद, कारों में करते दिखे तोड़फोड़
Full-Size Image Full-size image

इंदौर के अन्नपूर्णा में बदमाशों का आतंक, सीसीटीवी में हुआ कैद, कारों में करते दिखे तोड़फोड़

by News Desk

इंदौर: इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में बदमाशों ने घरों के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की। पीड़ित प्रमोद शर्मा ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं, जिसमें बदमाशों की हरकत साफ नजर आ रही है। इसके बावजूद अन्नपूर्णा पुलिस ने अभी तक सिर्फ आवेदन लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रियंका कॉलोनी निवासी प्रमोद शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं और 9 जनवरी से तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे।

20 जनवरी की रात पड़ोसी ईश्वर भारद्वाज का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कारों पर पथराव किया है। इस दौरान प्रमोद की कार का कांच भी टूट गया। पड़ोसी ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद एफवीआर टीम मौके पर पहुंची और उन्हें थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। 21 जनवरी को इंदौर लौटने के बाद प्रमोद शर्मा ने अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फुटेज देखने के बाद मामले की जांच का आश्वासन दिया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं।इस मामले में पुलिस की सुस्ती को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष है।

You may also like