Home मनोरंजन Emergency के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की पहली फोटो
Full-Size Image Full-size image

Emergency के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की पहली फोटो

by News Desk

Emergency के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की पहली फोटो
कंगना रनौत इन दिनों 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने नई फिल्म की शूटिंग की एक झलक दिखाई है. हालांकि इसमें फिल्म का नाम नहीं रिवील हुआ है.
Emergency के बाद कंगना रनौत ने आर माधवन के साथ शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, सेट से शेयर की पहली फोटो
कंगना रनौत और आर माधवन

कंगना रनौत इस वक्त अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आईं. फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. इसी बीच कंगना ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इसमें वो अपने को-स्टार आर माधवन के साथ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करती हुईं दिखने वाली हैं. कंगना ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

कंगना ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में उन्होंने फिल्म की डिटेल्स दी है, लेकिन मूवी का नाम नहीं बताया है. इस फोटो के बाद फैन्स का सारा सस्पेंस खत्म हो गया है.

कंगना ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

27 जनवरी को शेयर की गई कंगना रनौत की इस स्टोरी में उन्होंने बता दिया है कि वो एक बार फिर से आर माधवन के साथ काम करने जा रही हैं. इस फोटो में एक क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है और उस पर कुछ डीटेल्स लिखी हुई हैं. इसमें कंगना के दूसरी तरफ एक्टर आर माधवन का नाम लिखा हुआ है और फिल्म को विजय डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके प्रोड्यूसर आर. रविंद्रन हैं. माधवन और कंगना की फिल्म को ट्रिडेंट आर्ट्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. कंगना ने फोटो शेयर कर छोटा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, “फिल्म के सेट पर होने से ज्यादा खुशनुमा और कुछ नहीं है.” इस फोटो के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैन्स काफी खुश हो गए हैं और नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

You may also like