Home मनोरंजन हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
Full-Size Image Full-size image

हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

by News Desk

‘महाकुंभ 2025’ में देश-विदेश से आकर श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं। बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी संगम में डुबकी ले चुकी हैं। अब अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मौनी अमावस्या के अवसर पर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किय।

खुद को बताया सौभाग्यशाली
हेमा मालिनी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद कहा कि यह उनका सौभाग्य था। अभिनेत्री ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस शुभ दिन पर स्नान करने का अवसर मिला।" मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, "महा स्नान के इस शुभ अवसर पर मुझे यहां गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के साथ स्नान करने का अवसर मिला है, यह मेरा सौभाग्य है, बहुत ही अच्छा लगा। इतने करोड़ों लोग आए हुए हैं। मुझे भी यहां स्थान मिला नहाने का, धन्यवाद।”

You may also like