Home मनोरंजन अर्चना पूरन सिंह ने दिया हेल्थ अपडेट; हाथ हुआ फ्रैक्चर, चेहरे पर आईं चोटें
Full-Size Image Full-size image

अर्चना पूरन सिंह ने दिया हेल्थ अपडेट; हाथ हुआ फ्रैक्चर, चेहरे पर आईं चोटें

by News Desk

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का शूटिंग करने वक्त एक्सीडेंट हो गया. वो राजकुमार राव की फिल्म के लिए शूट कर रही थी. इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. उन्हें नानावटी मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद अर्चना ने अपनी इंजरी के बारे में यूट्यूब पर एक प्रॉपर डिटेल व्लॉग डाला है. 

वीडियो में दिखाया गया कि अर्चना और परमीत सेठी के बेटे आयुष्मान ने अपने भाई आर्यमन को अर्चना के बारे में बताया. अर्चना की सर्जरी के बारे में सुनकर आर्यमन रोने लगते हैं. आयुष्मान ने बताया कि अर्चना को हाथ में फ्रैक्चर है और चेहरे पर भी निशान आए हैं.  

अर्चना पूरन सिंह ने दिया हेल्थ

अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के कैप्शन में लिखा-'जो होता है अच्छे के लिए होता है…मैं इस पर विश्वास करने की कोशिश कर रही हूं…मैं ठीक हूं. पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हूं. (बस एक हाथ से कुछ भी काम करने में कितनी मुश्किल होती है, अब पता चल रहा है.) पूरा एपिसोड मेरे यूट्यूब पर देखिए.'

इंस्टाग्राम वीडियो में दिखाया जाता है कि शूटिंग चल रही होती है और अचानक से अर्चना के चीखने की आवाज आती है. फिर सभी उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाते हैं. अर्चना के बेटे को जब उनके एक्सीडेंट और सर्जरी का पता चलता है तो वो इमोशनल हो जाते हैं. वीडियो में आगे उनके पति परमीत बताते हैं कि अर्चना का एक्सीडेंट हुआ था और कल उसका एक ऑपरेशन हुआ. इसके अर्चना बताती हैं कि अभी उनके हाथ की सूजन कम हो गई है वरना मेरे हाथ में बहुत सूजन थी, बहुत बड़ा हो गया था. अर्चना काफी परेशानी और दर्द में दिखीं.

You may also like