Home मनोरंजन सोहम शाह ने ‘तुम्बाड’ की दादी और हस्तर के साथ किया ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट का मजेदार अंदाज में एलान
Full-Size Image Full-size image

सोहम शाह ने ‘तुम्बाड’ की दादी और हस्तर के साथ किया ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट का मजेदार अंदाज में एलान

by News Desk

'तुम्बाड', 'दहाड़', 'महारानी' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता सोहम शाह ने अब अपनी आगामी फिल्म 'क्रेजी' की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर 'तुम्बाड़' के दादी और हस्तर के किरदारों वाला एक वीडियो शेयर किया और रिलीज की तारीख की घोषणा की।

इस दिन दस्तक देगी फिल्म
इस बेहद मजेदार घोषणा में हस्तर और दादी के साथ विनायक भी शामिल हुए और उन्होंने मजेदार बातचीत की। उन्होंने 'क्रेजी' की रिलीज की तारीख 28 फरवरी, 2025 बताई। 'तुम्बाड' और 'क्रेजी' के बीच यह क्रॉसओवर फिल्म की पागलपन भरी दुनिया की झलक पेश करता है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।

You may also like