Home Breaking News लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को कोर्ट का समन, 11 मार्च को पेश होने का आदेश
Full-Size Image Full-size image

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को कोर्ट का समन, 11 मार्च को पेश होने का आदेश

by News Desk

पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में राजद प्रमुख लालू यादव को समन भेजा गया है। मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ा झटका देते हुए 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। सीबीआई की तरफ से दाखिल फाइनल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू यादव और उनके बेटे-बेटियों को समन भेजा गया। सीबीआई ने इस केस में लालू यादव समेत 78 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

लैंड फॉर जॉब मामले में 20 जनवरी 2024 को लालू-तेजस्वी से पूछताछ हुई थी। ईडी की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने 10 घंटे से ज्यादा समय तक बाप-बेटे से पूछताछ की थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक लालू से 50 से ज्यादा सवाल किए गए थे। इस दौरान वो कई बार भड़क भी गए थे। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार के कई लोगों का नाम शामिल है।

साल 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे तभी यह घोटाला हुआ था। सीबीआई के मुताबिक लालू परिवार ने बिहार में 1 लाख स्कवायर फीट से ज्यादा की जमीन सिर्फ 26 लाख में ली थी। लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई। उस समय जमीन की कीमत 4.39 करोड़ रुपये थी। जमीन के बदले में इन्होने लोगों को मुंबई, कोलकाता, जयपुर, हाजीपुर और जबलपुर में नौकरियां दी।

 

You may also like