Home Breaking News हर्षिल में बोले पीएम मोदी- ये दशक उत्तराखंड का है, प्रगति के लिए नए रास्ते खुल रहे हैं
Full-Size Image Full-size image

हर्षिल में बोले पीएम मोदी- ये दशक उत्तराखंड का है, प्रगति के लिए नए रास्ते खुल रहे हैं

by News Desk

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर गए हैं। पीएम मोदी का यह दौरा माँ गंगा की पूजा-अर्चना को समर्पित है। पीएम मोदी उत्तराखंड के उस गाँव में पहुँचे हैं, जहाँ माँ गंगा को बेटी की तरह पूजा जाता है। पीएम मोदी का उत्तराखंड का यह तीन साल के भीतर 13वां दौरा है।

इसके बाद यहां उन्होंने स्थानीय कलाकारों के साथ समय बिताया और मखुवा में पारंपरिक लोक नृत्य का आनंद लिया। मखुवा, मां गंगा की शीतकालीन राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है। पीएम मोदी ने यहाँ एक रैली को भी हरी झंडी दिखाई है। यह बाइक रैली हर्षिल से जादुंग तक जाएगी। पीएम मोदी ने इसके बाद यहाँ आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया है।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करता हूं। मैं दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है। चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आज एक बार फिर आकर और आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि एक बार फिर जहां आकर आप सब अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं। मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा करने का सौभाग्य मिला। मैं मानता हूं कि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा हूं और अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं और इसलिए मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। आज मैं उनके मायके गांव आया हूं। यहां मुक्तिपठ गुफा में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो पाए। मैं आज हर्षिल की धरती पर आया हूं तो मैं अपनी दीदी फुलियोकेसे को भी याद कर रहा हूं जो मुझे हर्षिल का राजमा और दूसरे प्रोडक्ट भेजती रहती हैं। आपके उपहार के लिए मैं आभारी हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था तो बाबा के दर्शन के बाद मेरे मुंह से अचानक कुछ भाव प्रकट हो गए और मैं बोल पड़ा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। वो शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे, लेकिन उसके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति थी स्वयं बाबा केदारनाथ की थी। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वो शब्द, वो भाव सच्चाई में, हकीकत में बदल रही है। ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए नए रास्ते खुल रहे हैं। उत्तराखंड के विकास के लिए जो संकल्प हमने लिए थे, नए लक्ष्यों की ओर बढ़ते हुए वो संकल्प आज पूरे हो रहे हैं। इसी दिशा में शीतकालीन पर्यटन एक और बड़ा महत्वपूर्ण बड़ा कदम है। इसके माध्यम से उत्तराखंड के आर्थिक सामर्थ्य को साकार करने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। मैं अभिनव प्रयास के लिए पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार को बहुत बधाई देता हूं और उत्तराखंड की प्रगति के लिए कामना करता हूं।

You may also like