Home मनोरंजन  ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की रिलीज डेट अनाउंस, साथ ही फिल्म का पोस्टर भी किया जारी 
Full-Size Image Full-size image

 ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की रिलीज डेट अनाउंस, साथ ही फिल्म का पोस्टर भी किया जारी 

by News Desk

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह तीनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म से लोगों को एंटरटेन करने आने वाले हैं. आज ही यानी 31 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टर के साथ जारी कर दिया गया है. तीनों फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म नाम से ही लव ट्राएंगल लग रहा है, जो कि पोस्टर में साफ पता चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जो कि अगले महीने आने वाली है.

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह तीनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म से लोगों को एंटरटेन करने आने वाले हैं. आज ही यानी 31 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टर के साथ जारी कर दिया गया है. तीनों फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म नाम से ही लव ट्राएंगल लग रहा है, जो कि पोस्टर में साफ पता चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जो कि अगले महीने आने वाली है.

2022 में ही हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट
अर्जुन कपूर इससे पहले पिले साल सिंघम अगेन में विलेन के तौर पर नजर आए थे. अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की अनाउंसमेंट साल 2022 में ही कर दी गई थी और अब जाकर ये फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म का पोस्टर पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में दोनों हिरोइन के बीच अर्जुन कपूर के फंसने के बाद उनकी बैंड बजने वाली है. इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख प्रोड्यूस कर रहे है.

ऑनलाइन छिड़ गई सभी सितारों में जंग
अर्जुन कपूर ने भी इस फिल्म को पोस्टर अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि खींचो, और खींचो, शराफत की यही सजा तो होती है, कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी है. वहीं रकुल ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि जीवन में कलेश न चाहिए हो, तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान,बाहर फेंक देना चाहिए. तो वहीं भूमि भी इस ट्रेंड को अपनाते हुए पोस्टर शेयर किया है और लिखा है कि कलेश, कौन सा कलेश? जो मेरा है, वो मेरा रहेगा, कोई मुंह मारने आया, तो कटेगा. रकुल प्रीत सिंह की बात करें, तो रकुल दे दे प्यार दे 2 में भी नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ अजय देवगन होंगे.

You may also like