Home मनोरंजन फिल्म ‘छावा’ का पहला गाना ‘जाने तू’ हुआ रिलीज
Full-Size Image Full-size image

फिल्म ‘छावा’ का पहला गाना ‘जाने तू’ हुआ रिलीज

by News Desk

फिल्म छावा का गाना कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। जिसका टाइटल 'जाने तू' रखा गया है। फिल्म के पहले गाने जाने तू को अपनी आवाज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजित सिंह ने दी है। यह 14 फरवरी 2025 को एक नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित है।

छावा की स्टार कास्ट
दरअसल, छावा, शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रूपांतरण है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल। महाराज की पत्नी के रूप में महारानी येसुबाई का किरदार रश्मिका मंदाना निभा रही हैं। मुगल शहंशाह औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना और सर सेनापति हंबीराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा नजर आएंगे। वहीं फिल्म में सोयाराबाई के रूप में दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जीनत-उन-निसा बेगम (औरंगजेब की बेटी) के किरदार में नजर आएंगी।

इंस्टाग्राम पर निर्माताओं ने फिल्म के गाने की झलक दिखाई और नोट भी लिखा। इंस्टाग्राम पर छावा का पहला गाना 'जाने तू' रिलीज किया गया और साथ ही नोट में लिखा, ''कुछ बंधन समय से परे, शब्दों से परे होते हैं, जो इतिहास में हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं।'' साथ ही लिखा है कि यह गाना छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी येसुबाई के लिए श्रद्धांजलि है।

फिल्म छावा
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म का साउंडट्रैक एल्बम एआर रहमान ने तैयार किया है, जबकि गाने इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं। यह 14 फरवरी 2025 को भारत के साथ ही रूस में भी रिलीज होगी। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

You may also like