Home व्यापार अटल पेंशन योजना में जुड़े 1.22 करोड़ नए सदस्य
Full-Size Image Full-size image

अटल पेंशन योजना में जुड़े 1.22 करोड़ नए सदस्य

by

2023-24 के दौरान अटल पेंशन योजना में रिकॉर्ड 1.22 करोड़ नए खाते खोले गए। अब सरकार की इस सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत कुल नामांकन 6.62 करोड़ हो गए हैं। यह जानकारी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड अथॉरिटी के जुटाए डेटा से मिली है।अटल पेंशन योजना के आंकड़े बताते हैं कि कुल नामांकन का लगभग 70.44 प्रतिशत सरकारी बैंकों ने किया है। 19.80 प्रतिशत हिस्सेदारी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और 6.18 प्रतिशत निजी क्षेत्र के बैंकों की है। 2.39 प्रतिशत सहकारी बैंकों ने किया है। 0.37 प्रतिशत लाभार्थियों का नामांकन पेमेंट्स बैंकों और 0.62 प्रतिशत स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया है।

महिलाओं की हिस्सेदारी अधिक

सरकारी पेंशन योजना ने वित्त वर्ष 23-24 के अंत में सकल नामांकन में 24 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की और 6.44 करोड़ पर पहुंच गई। PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती का कहना है कि APY महिलाओं और युवाओं के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। वित्त वर्ष 2024 में कुल नामांकन में से 52 प्रतिशत महिलाएं थीं। अगर सकल नामांकन की बात करें, तो इसमें 70 प्रतिशत लोग 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के हैं।

You may also like